सजने लगा मीना बाज़ार, दादरी मेले की हुई तैयारी
बलिया ।। कार्तिक पूर्णिमा के दिन से शुरू होने वाले ऐतिहासिक ददरी मेले का मीना बाजार धीरे-धीरे तैयार होने लगा है। सर्कस, झूला, मौत का कुआं व अन्य आइटमों के खंभे खड़े हो गए है। नपाकर्मी मेले को बेहतर तरीके से बसाने की अपनी योजना को मूर्त रूप देने में दिन रात लगे हुए है। लगातार व्यापारियों का सामान ट्रकों आदि से मेले में गिर रहा है। गुलाबी ठंड के बीच दुकानदार अपनी दुकानों के तंबू आदि खड़े करने में लगे है। मेले के अंदर रास्ते का निर्माण नहीं होने से व्यापारियों को अपनी सामान लाने में दिक्कत आ रही है। कुछ व्यापारी को पुरानी जगह नहीं मिलने के कारण परेशान है। इसको लेकर वे नपा कर्मियों का चक्कर काट रहे है। जिन्हें मन पसंद जगह मिल गई है वे अपना आशियाना खड़ा करने में लग गए है। दिन में दुकानदार अपनी दुकानों को व्यवस्थित करने में लग गए है। ये दुकानदार हर हाल में कार्तिक पूर्णिमा के दिन शुरू होने वाले मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए तैयारी में लगे है