वाराणसी निकाय चुनावः कांग्रेस ने जारी की नगर निगम के 37 प्रत्याशियों की सूची
मेयर व शेष वार्डों तथा रामनगर पालिका परिषद के लिए लिए मंथन जारी
जावेद अंसारी.
वाराणसी. कांग्रेस ने नगर निगम के 90 वार्डों में से 37 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची सोमवार देर रात जारी कर दी। दिन भर चली मैराथन बैठक के बाद इन प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनी। जिला अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा और महानगर अध्यक्ष सीता राम केशरी ने यह जानकारी दी। दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि शेष वार्डों के लिए भी जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। बता दें कि गंगापुर नगर पंचायत के लिए पार्टी सभी 10 सभासद और अध्यक्ष के प्रत्याशियों को रविवार को ही अंतिम रूप दे चुकी है।
बता दें कि कांग्रेस की चुनाव संचालन समिति ने लगातार तीन दिन की मैराथन बैठक के बाद यह सूची जारी की है। अभी वाराणसी नगर निगम के शेष वार्डों के साथ ही मेयर व रामनगर पालिका परिद के प्रत्याशियों के नाम पर सहमति नहीं बन सकी है। खास तौर पर मेयर और रामनगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर ज्यादा कशमकश है।
वार्ड- घोषित प्रत्याशी
1-गोला दीनानाथ- सीता राम केशरी
2-सराय गोबर्धन- संजय सिंह डॉक्टर
3-कटेसर- अफजाल अंसारी
4-छित्तनपुरा- रेशमा परवीन
5-काजी सादुल्लापुरा- रमजान अली
6-अलईपुरा- रियाजुद्दीन मौलाना
7-नवापुरा-एकलाख अहमद
8-कामेश्वर महादेव-राजीव अग्रहरि
9-जगतगंज- वरुण सिंह बिसेन
10-सरैयां- नूरुल हसन अंसारी
11-बेनिया-मो. सलीम
12-जगंमबाड़ी- अनूप मालवीय
13-लल्लापुरा कला- इस्माइल राईन
14-दारानगर- रियाज बबलू
15-बलुआबीर- तुफैल अंसारी
16-रामापुरा- प्रभात वर्मा
17-कमलगड़हा- मलका नूरजहां
18-दशाश्वमेध- ब्रह्मदत्त त्रिपाठी
19-मदनपुरा- इशरत परवीन
20-काल भैरव- राजेंद्र मिश्रा
21-कमालपुरा- फरजाना बीबी
22-सलेमपुरा- नीलम खां
23-ईश्वरगंगी- मुन्ना लाल अग्रहरि
24-प्रह्लाद घाट-दिवाकर मिश्रा
25-पांडेय हवेली- फिरदौस बेगम
26- काजीपुरा- राकेश सिंह राठौर
27- लहंगपुरा- अनीशा सोनी
28- लक्सा- रोहित चौरसिया
29-बागहाड़ा- संकठा प्रसाद प्रजापति
30-राजघाट- राजू भारती,
31-दनियालपुर- राजा बाबू गौतम
32- छित्तूपुर- शिल्पा सरोज
33- राजा बाजार-हेमा देवी
34-चौकाघाट- अनीता मौर्य
35- धूपचंडी- माधुरी सिंह
36- हबीबपुरा-मनोज यादव
37- नदेसर-जय प्रकाश विश्वकर्मा