गाजीपुर पत्रकार हत्याकांड – पत्रकारों ने विरोध मार्च निकाल कर सौपा ज्ञापन

सुहैल अख्तर.

घोसी(मऊ)। गत दिवस गाजीपुर के पत्रकार राजेश मिश्रा की गोली मारकर की गयी हत्या के विरोध में स्थानीय तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने स्थानीय रोडवेज़ परिसर से एक विरोध मार्च निकालकर तहसील मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी घोसी को सौपा।अपने पांच सूत्री मांग पत्र में पत्रकार राजेश मिश्रा के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी व फांसी की सज़ा, मृतक पत्रकार के गंभीर रूप से घायल भाई का इलाज राजकीय कोष से कराने, पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी आदि की मांग की गयी।साथ ही साथ एक अन्य स्थानीय पत्रकार गिरजादत पाण्डेय को फोनकर घर से बुलाकर अपराधियों द्वारा धमकी देने के साथ ही साथ जान लेने के प्रयास की भी निन्दा कर आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौपा।विरोध मार्च व ज्ञापन सौंपते समय सुदर्शन कुमार, अशोक श्रीवास्तव, अरविंद राय, शन्नू आज़मी, दीनानाथ दुबे, मौलाना अमीरुद्दीन, वेदप्रकाश पाण्डेय, प्रेमचंद गुप्ता, दिनेश चौधरी, बन्ने खान, आफताब अहमद,हरिनाथ पाण्डेय, ऋषि राय, रहमान चिश्ती, गुंजन राय, वायुनन्दन मिश्रा, डा०जयप्रकाश यादव, कृष्णकांत पाण्डेय, रूपेंद्र भारती, अरुण राय, राजमणि शर्मा, कमलनारायण सिंह, प्रेमशंकर पाण्डेय, राहुल राय, जनार्दन मिश्रा, आफताब आलम आदि पत्रकारों के साथ साथ अरविन्द कुमार पाण्डेय, मुन्नूलाल वर्मा, इंतेखाब आलम, आक़िब सिद्दीकी, नेहाल अख़्तर, अभय तिवारी, सलमान घोसवी,फ़िरोज़ हैदर, मु०नासिर आदि सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *