रतसर विवाद – दूसरे दिन पसरा रहा सन्नाटा, प्रशासन के आश्वासन के बाद खुली कुछ दुकाने
डीएम और एसपी ने किया बाजार मे चक्रमण, 40 गिरफ्तारी, 200 पर दर्ज हुआ मुकदमा
बलिया ।। गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर बाजार में युवकों के बीच हुई मारपीट के बाद उपजे बवाल के दूसरे दिन गुरुवार को भी लोग घरों से बाहर नहीं निकले। इसके कारण बाजार की दुकानों के ताले भी नहीं खुल सके। बाजार पूरी तरह से सन्नाटा के बीच रहा। कुछ जगहों पर लोग बैठ कर स्थिति का आंकलन व घटना के बारे में चर्चा करते रहे। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम व एसपी अनिल कुमार दलबल के साथ चक्रमण किए। साथ ही व्यापारियों से अपनी दुकानों को खोलने का आग्रह भी किए। पुलिस के इस आग्रह पर कुछ दुकानें भी खुल गई लेकिन लोगों के अंदर भय कायम था। मंगलवार की देर शाम को बाइक व साइकिल के आपसी टक्कर में मारपीट हो गई थी। इसमें दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई थी। इसमें अरविंद राजभर की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। अगले दिन राजभर बस्ती के लोग पहुंच कर बाजार चौराहे पर सड़क जाम कर दिए। इसके बाद आक्रोशित जनता पल भर में ही बेकाबू हो गई। इस दौरान लूटपाट, आगजनी व ईंट पत्थर चलाने का दौरा चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बवालियों को खदेड़ दिया था। इस घटना के बाद पुलिस सख्त हो गई और धड़ाधड़ कार्रवाई शुरू कर दी। बाजार में हुए ताबड़तोड़ मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दिया है। गड़वार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक 40 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और साथ ही 200 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस घटना से जुड़े किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा।