सशस्त्र सीमा बल ने पकड़ा लाखो के माल सहित दो तस्कर
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी // भारत वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण पर्व दीपावली नजदीक आते ही सीमा क्षेत्र में तस्करों ने एक बार फिर अपनी अवैध गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश की , परन्तु सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी सोनहा द्वारा उनके प्रयास को विफल करते हुए 2 तस्करों सहित लाखों का माल बरामद कर लिया।
कंपनी प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि सीमा चौकी सोनहा की एक नाका पार्टी सीमा स्तंभ 153-सी पर झाड़ियों में छुपकर बैठी थी , सुबह लगभग 0430 बजे पार्टी को कुछ साईकिलों के आने की आवाजें सुनाई दी, स्पेशल रात्रि डिवाइस से देखने पर पता चला कि कुछ लोग लगभग 50 मीटर दूर सीमा स्तंभ की ओर बड़ रहे हैं , जिसे देखकर नाका पार्टी ने चैलेंज किया और तस्करों को घेरना शुरू किया, अपने को घिरते देख तस्करों ने सामान छोड़कर भागना शुरू किया, अंधेरा होने के कारण कुछ तस्कर भागने में सफल हो गए जबकि 2 तस्कर पकड़े गये , पकड़े गये तस्करों के नाम किरन बम निवासी गदरिया (40 वर्ष) एवं सुरेन्द्र निवासी मोहनपुर (22 वर्ष) है । पकड़े गए सामान की कीमत लगभग दो लाख पच्चीस हजार है । इस सफल अभियान में उपनिरीक्षक सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी शिंदे शांताराम , आरक्षी अमित जाट , संतोष कुमार, स्वारा सनई , रामाधार स्वेता ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।