नगर पंचायत चुनाव की व्यस्तता को देखते हुए सर्वोदय पीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव स्थगित
घोसी (मऊ)। नगर पंचायत चुनाव में प्रशासनिक व्यस्तता के कारण सर्वोदय पीजी कॉलेज में 8 नवम्बर को होने वाला चुनाव स्थगित कर दिया गया। इस सम्बंध में सोमवार को कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने कॉलेज के प्राचार्य केएन उपाध्याय से वार्ता करने के उपरांत ज़िला प्रशासन के निर्देश पर चुनाव स्थगित करने की घोषणा कर दी। चुनाव स्थगित होने पर कई दिनों से तैयारी में जुटे उम्मीदवारो एवं उनके समर्थकों में निराशा छा गयी।
सर्वोदय पीजी कॉलेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर चुका था। कॉलेज प्रशासन के अनुसार 1 नवम्बर को पर्चा दाखिला तथा 8 नवम्बर को मतदान एवं उसी दिन मतगणना के उपरान्त चुनाव परिणाम घोषित कर देने की घोषणा की गयी थी। नगर पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने तथा ज़िले में 9 नवम्बर तक नगर पंचायतों का पर्चा दाखिला होना है। बड़ी संख्या में पुलिस बल नगर पंचायत के पर्चा दाखिला में लगी रहेगी। कॉलेज प्रशासन और कोतवाल के बीच समस्त बिंदुओं पर विचार विमर्श चल ही रहा था कि इसी बीच जिला प्रशासन के निर्देश एवं एसडीएम टीपी वर्मा के आदेश पर बैठक में पहुंचे तहसीलदार श्री प्रकाश गुप्ता ने चुनाव स्थगित करवाने का निर्णय सुना दिया। इस निर्णय के उपरांत कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने अपनी गाड़ी में लगी माइक से नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर छात्र संघ चुनाव स्थगित करने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव के उपरांत छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी चुनाव स्थगित होने की जानकारी मिलते छात्र संघ चुनाव में जुटे उम्मीदवारों में निराशा छा गयी।