बोर्ड परीक्षा फरवरी मे,छात्र परेशान
राज बहादुर सिंह
मऊ : मधुबन तहसील क्षेत्र के बहुतायत इण्टर कालेज मे अभी कोर्स आधा भी खत्म नही हुआ और 6 फरवरी से परीक्षा की तिथि घोषित हो गई। बता दें कि गत साल चुनाव के कारण परीक्षा देर से प्रारंभ हुई थी । जिसके कारण वर्तमान सरकार ने सत्र को जुलाई से कर दिया। आगामी सत्र पुनः अप्रैल से होना सुनिश्चित है जिसको ध्यान मे रखते हुए सरकार ने आनन-फानन मे बोर्ड परीक्षा समय सारणी जारी की है। लेकिन विद्यालयो मे पठन-पाठन की स्थिती बद से बदतर है तो ऐसे स्थिति मे छात्रो का भविष्य की नैया कोचिंगो के सहारे ही पार लगेगी।
क्षेत्र के अंतर्गत कई विद्यालय तो ऐसे है जो विषय अध्यापक न होने का दंश झेल रहे है वहा तो कोर्स भगवान् भरोसे ही पूरा होना है । नवंबर आने को है लेकिन यहॉ अभी भी स्कूलो मे पठन-पाठन का कोई माहौल नही बन सका है । इसमे विभागीय लापरवाही से पढ़ाई की स्थिति और भी चौपट होकर रह गई है। हालात है कि नवंबर आने को है और यहां अभी अर्ध्दवार्षिक परीक्षा को लेकर कोई सुगबुगाहट तक नही है । अंदरखाने पड़ताल करने पर पता चला कि बिभाग अभी नवंबर मे परीक्षा कराने की सोच रहा है । अभी प्रायोगिक परीक्षा होना बाकी है और इससे सम्बन्धित कोई तैयारी नही है । छात्रो के भविष्य की नैया कैसे पार होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।