वाराणसी – सिगरा पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के माल के साथ दो शातिर लुटेरे
जावेद अंसारी.
वाराणसी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में चलाया जा रहे शातिर अपराधियों व वांछित अभियुक्तों पुरस्कार घोषित अपराधी की गिरफ्तारी के आदेश का अनुपालन करते हुये दिनांक 18 /10/17 को लगभग 6:45 बजे थानाध्यक्ष सिगरा गोपाल गुप्ता और प्रभारी चौकी रोडवेज घनानंद तिवारी पुलिस बल के साथ लोहे मंडी चौराहे पर संदिग्ध की तलाशी तथाा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबिर की दरखास्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जो शहर के भिन्न-भिन्न स्थानों से लूट करते हैं। इस समय पंचवटी मंदिर के पास चोरी की मोटरसाइकिल का तथा थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत वरुणा पुल पर दिनांक 13 /10/ 17 व उसी दिन आशापुर से लूटे गये रुपयों के साथ मौजूद है. मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष सिगरा ने भरोसा जताते हुए प्रभारी रोडवेज को साथ लेकर और अपने पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दे कर मौके के लिए रवाना हुए। पंचवटी मंदिर के पास पहुंचने पर मौजूद दोनों व्यक्ति वहां से भागने का प्रयास करने लगे कि तभी पुलिस बल द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी कर उनको पकड़ लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों ने कडाई से पूछताछ में बताया कि हम लोगों का चार व्यक्तियों के गिरोह है। शहर के भिन्न भिन्न इलाकों में मौका पाकर अकेली महिलाओं व उम्रदराज व्यक्तियों को देख कर उनका बैग छीनकर भाग जाते हैं इसके अलावा कोई व्यक्ति या महिला मोबाइल से बात करते हुए सड़क पर जा रही है, तो झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन कर भाग जाते हैं। इसके अवाला सोने का जेवरात दिखाकर पुलिस बन कर महिलाओं का असली जेवरात ले लेते हैं। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने स्वीकारा कि दिनांक 13/10/17 को हई लूट की घटना को उनहोंने हीं अंजाम दियाा था ।उनके कब्जे से लूट का 51500 रुपए बरामद किया गया
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम व पता
मुशा पुत्र हैदर खान ग्राम चपडा गुगोर वार्ड नंबर 5 संजय कॉलोनी थाना छपरा जिला बारा राजस्थान.
तालिब अली पुत्र लियाकत अली निवासी संजय नगर बस्ती रेलवे स्टेशन हुजूर भोपाल थाना हनुमानगंज जिला भोपाल मध्य प्रदेश,,
बरामदगी.
51500 रुपए नगद
5 अदद मोबाइल
1 अदद मोटरसाइकिल
पीली धातु और दो अदद सफेद मोती जड़ित कड़ा बरामद हुआ है।