विश्व साम्राज्यवादियों की हड्डियों की कड़कड़ाहट सुनाई दे रही हैः जनरल जाफ़री
आईआरजीसी के कमान्डर ने कहा है कि आज विश्व साम्राज्यवाद की पराजय की आवाज़ सुनाई दे रही है और ईरान को चाहिए कि वह अतीत से मज़बूत होकर अपने मार्ग को जारी रखे। हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार जनरल मुहम्मद अली जाफ़री ने तेहरान में आयोजित मंगलवार को “आतंक रहित दुनिया” शीर्षक के अंतर्गत आयोजित कांफ़्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आतंक रहित दुनिया, साम्राज्यवादी और वर्चस्ववादी व्यवस्था के बिना व्यवहारिक होता है।
उन्होंने कहा कि अमरीका को पता है कि ईरान छोटी और बड़ी शक्तियों को पूरी ताक़त से मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने कहा कि अमरीका जितना दबाव बढ़ाएगा, रक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए ईरानी राष्ट् के इरादे उतने ही पक्के होंगे।
आईआरजीसी के कमान्डर ने कहा कि ईरान के विरुद्ध अमरीका के नये प्रतिबंध, सैन्य और मिसाईल क्षमताओं को बहाना बनाकर लगाए गये हैं किन्तु मुख्य लक्ष्य ईरानी राष्ट्र पर आर्थिक दबाव डालना है। उनका कहना था कि ईरानी राष्ट्र बारंबार अमरीकी विश्वासघातों को देख चुका है और वह अपनी रक्षा क्षमताओं को अमरीकी इच्छाओं से समन्वित नही होने देगा।