खेतो में कटैला काट से किसान परेशान
अनिल सिहं रामगढ़ ।
दुबेछपरा (बलिया) क्षेत्र के किसानो को खेती करने में एक नए किस्म के काट की उपज ने किसानो को परेसान करके रख दिया है ।किसानो का कहना है। की यह कटैला काट ।गेहु ,मटर , चाना ,परवल , मसुरी ,सहित रब्बी की सभी फसलो में यह कटैला काट जबरजस्त तरीके से फैलता है ।इस काट को जितना काटा जाता है । उतना ही फैलता है ।इसकी जड़ लंबी जमीन में नीचे गहरे तक होती है । दवा छिड़काव करने पर फसल जल जाती है ।इस वजह से किसान परेसान हो जाता है।मजबुरी बस किसान जब जब बढ़ता है।उसे बार बार निकालना पड़ता है।किसान श्रीकांत बिन्द ,गोबर्धन सिहं ,अमित सिहं कहते है ।की यह कटैला काट अकटुबर माह से मई माह तक होता है फिर बरसात में अपने आप समाप्त हो जाता है।और इसके फुल जहा तक उड़ते है। वहा तक यह अपने आप जम जाता है।यह ऐसा काट है। की आज निकालेंगे तो परसो तक यह फिर तैयार रहता है ।किसानों का कहना है। की कयी बार इस काट की वजह से तैयार फसल भी किसान काट नही पता ।