सरकारी वाहनों को मरम्मत के आदेश
अंजनी राय.
बलिया ।। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आप के अधीन कार्यालय/अनुभागों में जो वाहन है उसे तत्काल ठीक करा लिया जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुछ ऐसे वाहन जो अनुबंध/संविदा पर लिया है उसे भी उसका उपयोग भी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में होगा। कहा कि ऐसे समस्त वाहन जिनकी मरम्मत हेतु धनराशि की आवश्यकता है उसमें सक्षम स्तर से तत्काल स्वीकृत लेकर उसकी मरम्मत करा ले और 06 नवम्बर तक इस आशय का प्रमाण पत्र दे कि समस्त वाहन संचालन योग्य है। कहा कि प्रभारी अधिकारी वाहन, नगर मजिस्ट्रेट, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा वाहन उपलब्धता के सम्बन्ध आप से सूचना मांगी जाय तो उसमें कोई तथ्य न छुपाये और सही सूचना दें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में दो नगरपालिका परिषद एवं आठ पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्य पदों का सामान्य निर्वाचन होना है। उक्त निर्वाचन को नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना की समाप्ति तक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हल्के वाहन, मध्यम वाहन एवं भारी वाहनों आवश्यकता होगी।