जनपद बलिया के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे बत्ती/ पंखों के भी सभी कनेक्शनों पर मीटर लगाने का काम शुरू
संजय राय.
बलिया : पावर कारपोरेशन के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी निर्गत बत्ती/ पंखों के कनेक्शनों पर मीटर लगाने के लिए अलग से एजेंसी बेंटेक इंडिया लिमिटेड, कोलकाता (पीजीएस टेक्नोलॉजीज़, गाजियाबाद) को अनुबंधित किया गया है। प्रत्येक ग्राम के सभी उपभोक्ताओं के परिसर पर कनेक्शन के विरुद्ध मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। एक साथ 20 टीमों के द्वारा मीटर लगाया जा रहा है। हरि शंकर, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय बलिया के द्वारा यह भी बताया गया कि आगामी कुछ महीनों बाद कोई भी ऐसा उपभोक्ता नहीं मिलेगा जिसके यहाँ बिना मीटर का कनेक्शन चल रहा हो। यही कारपोरेशन का निर्देश/ आदेश भी है। मीटर लगने से बिजली की खपत के अनुसार बिल बनेगा, यह उपभोक्ताओं के भी हित में है। अधिशासी अभियंता द्वारा सभी उपभोक्ताओं से अपील / अनुरोध किया जा रहा है कि मीटर लगवाने में पूरा सहयोग करें। सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से यह भी अपील किया है कि जिनके बिजली के बिल सही नहीं आ रहा है, ज्यादा आ रहा है। वे उपभोक्ता अपने बिल से सम्बन्धित मीटर की सीलिंग सर्टिफिकेट, बिल के विरुद्ध पूर्व में जमा रसीद की छायाप्रति लेकर कार्यालय में सम्बन्धित अधिशासी अभियंता से मिलकर बिजली के बिल में सुधार करा लें और बिलों का भुगतान कर दें।