तिलकामांझी के आठ पूर्व थानेदार राज्य आयोग में हुए उपस्थित
गोपाल जी
तिलकामांझी थाने के आठ पूर्व थानेदार सोमवार को राज्य आयोग, पटना में उपस्थित हुए। बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के शांति कुमार का वर्ष 2011 में अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। शांति कुमार ने आरटीआई के जरिये केस के प्रति की जानकारी मांगी थी। जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर राज्य आयोग ने तत्कालीन थाना प्रभारी जहांगीर आलम को 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। उसके बाद 2011 से सभी थानेदारों को उपस्थित होने का आदेश दिया था। सोमवार को पूर्व थानेदार सुचित कुमार, सुदीन राम, राकेश कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, रंजन कुमार, रोहित कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार और स्वयंप्रभा राज्य आयोग में उपस्थित हुए। पूर्व थानेदार एस वैद्यनाथन ने लिखित सूचना आयोग को भेज दिया है। वर्तमान थानेदार संजय कुमार सत्यार्थी भी पूर्व थानेदारों के साथ पटना गए हैं।