एक मां ने लगाये नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप, लालू ने साधा निशाना
पटना. रविवार की सुबह बक्सर के डीएम के ओएसडी की खुदकुशी के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई। ओएसडी तौकीर अकरम की आत्महत्या की खबर जैसे ही राजनीतिक गलियारों में पहुंची विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया तो मृतक के मां ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रांसफर को लेकर लगातार पैसे की मांग की जा रही थी इसी कारण वह परेशान था।
मां ने बताया है कि पिछले आठ महीने से वेतन बंद रहने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई थी। हमारे पेंशन से किसी तरह परिवार चलता था। दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना की जिम्मेदार सरकार है। वही इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को जांच करने का आदेश दिया ।
राजद सुप्रीमो ने इस घटना पर नीतीश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें दोषी बताया और कहा कि आजकल उनका मन बहुत बढ़ गया है। ओएसडी की खुदकशी पर दुख जताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि यह बहुत दुखद खबर है और हम बहुत जल्द पीड़ित परिवार से मिलने के लिए बक्सर जाएंगे। वहीं आज बक्सर के डुमरांव के गोकुल ग्राम का शिलान्यास कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के हाथों होना था जिसे स्थगित कर दिया गया।
इस घटना को लेकर बक्सर जिले के डीएम के ओएसडी तौकीर अकरम की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रांसफर के लिए पैसा मांगा जा रहा था जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहता था। 8 महीने से उसका वेतन बंद था जिसके वजह से घर चलाने में भी काफी परेशानी आ रही थी किसी तरह मेरे पेंशन की राशि से घर चलता था।अकरम बक्सर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में किराया के मकान में रहते थे। इन सब बातों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को इस मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया तथा जल्द से जल्द जांच कर इसका खुलासा करने की बात कही।