शराब बरामदगी के 10 नये मामलों में दोषियों के खिलाफ चलेगा स्पीडी ट्रायल
गोपाल जी,
भागलपुर : रेल पुलिस अधीक्षक शंकर झा सोमवार को भागलपुर पहुंचे और रेल थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि क्राइम कंट्रोल के लिए कहलगांव व सुलतानगंज में स्पेशल पुलिस चौकी बनाने की योजना है. बांका के बाराहाट में भी पुलिस चौकी बनायी जायेगी. राज्य सरकार को सभी प्रस्ताव भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि शराब बरामदगी के 10 नये मामलों में दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल होगा. रेल थाने का निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शराब के सभी 85 मामलों की समीक्षा की गयी, जिसमें 72 मामले में पुलिस की जांच पूरी हो गयी है. इस मामले के तहत बरामद शराब की बोतलों को नष्ट किया जायेगा.
आठ लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार. बबरगंज पुलिस ने सोमवार को दो बजे बबरगंज थानाक्षेत्र के महेशपुर, अलीगंज में छापा मारा. इस दौरान यहां से शराब कारोबारी कृष्ण कुमार चौधरी को आठ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. बबरगंज थानेदार राजेश कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार कृष्ण कुमार चाैधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.