पटना में उर्दू TET अभ्यर्थीयों पर पुलिस द्वारा लाठी का प्रयोग लोकतंत्र की हत्या है : नेयाज अहमद
गोपाल जी,
दरभंगा बिहार. आज इंसाफ मंच की बैठक राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उर्दू टी0ई0टी0 पास अभ्यर्थीयों की बहाली के लिए आन्दोलन कर रहे अभ्यर्थीयों पर पुलिस द्वारा लाठी का प्रयोग किए जाने पर कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। श्री अहमद ने कहा कि सरकार लोगों की बात सुनने की जगह अब मारने पीटने पर उतारू हो गई। इस तरह की तानाशाही और हिटलर वाला रवैया अधिक दिनों तक नहीं चलेगा। नीतीश कुमार जी होश में आए और भाजपा की सोच से बाहर निकल कर बिहार का विकास करें। श्री अहमद ने यह भी कहा कि आन्दोलन कर रहे हैं अभ्यर्थीयों को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया था उसकी रिहाई के लिए सरकार अविलंबआदेश करे। श्री अहमद ने कल उर्दू TET पास अभ्यर्थीयों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की निन्दा करते हुए कहा कि सरकार उर्दू वालों को अविलंब बहाल करे। उन्होंने यह भी कहा कि आन्दोलन कर रहे अभ्यर्थीयों के साथ है इंसाफ मंच। सरकार ने अभ्यर्थीयों के साथ न्याय नहीं किया तो राज्य स्तर पर आन्दोलन चलाया जाएगा।