सत्ता की हनक : भाजपा प्रत्याशी के नामांकन मे आचार सहिँता की उड़ी धज्जियां , पुलिस बनी मूकदर्शक ।
फर्रुखाबाद : भारतीय जनता पार्टी के फर्रुखाबाद नगर पालिका प्रत्याशी मिथिलेश अग्रवाल के नामांकन में पंहुचे नेता अपनी सत्ता के नशे मे इस तरह से चूर दिखे कि अपनी ही सरकार मे सरकारी नियमों जैसी आचार संहिता की धज्जियां उड़ा डाली | प्रशासन ने एसडीएम कोर्ट परिसर मे भीड़ रोकने की भी हिम्मत नही जुटाई | सत्ता के सामने शासन किस तरह से बौना साबित होता है इसका नज़ारा आज देखने को साफ मिला |
भाजपा नेता व कायमगंज की पूर्व पालिकाध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल को बीजेपी ने नगर पालिका फर्रुखाबाद का प्रत्याशी बनाया है| सोमवार को दोपहर वह अपना नामांकन करने लम्बे काफिले के साथ पंहुची| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व नागेन्द्र सिंह राठौर, भाष्कर दत्त द्विवेदी,जिला महामंत्री विमल कटियार, भूदेव राजपूत आदि पंहुचे| डीएन कालेज के पास कचहरी चौराहे पर लगे बैरियर पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नही रुके ।
बीजेपी नेताओ के बड़े हुजूम को देख जिला पूर्ति कार्यालय के गेट पर तैनात फ़तेहगढ़ कोतवाल दधिबल तिवारी ने भी उन्हें रोंकने की जहमत तक नही उठा पाई | अधिकतर भाजपा नेताओ के गले में कमल का फूल बना मफलर लटक रहा था| यंहा तक की सांसद व विधायक भी अपने गले में पार्टी का चिन्ह बना मफलर लटकाये थे| भीड़ एसडीएम सदर के कोर्ट के बाहर पंहुची| जंहा प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक व दरोगा नरेन्द्र गौतम तैनात थे| भीड़ देख सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा भी मौके पर आ गये| लेकिन इतनी पुलिस फोर्स होने के बावजूद भी अधिक संख्या मे भाजपा नेता एसडीएम कोर्ट परिसर के अंदर घुस गये | कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर ही जमकर जय श्रीराम के नारों के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाकर आचार संहिता व कानून व्यवस्था को अपनी सत्ता के सामने मजाक बना दिया । भाजपा नेता प्रंशुदत्त द्विवेदी, रूपेश गुप्ता, रामवीर शुक्ला, प्रियांक रस्तोगी, हिमांशु गुप्ता, राघव दत्त मिश्रा सहित कई भाजपा नेता व समर्थक मौजूद रहे ।
भाजपा प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल ने नामांकन करने के बाद पत्रकारों से वार्ता मे बताया की शहर मे विकास कार्यों को गति दी जायेगी । वे प्रयास करेंगी की बड़े शहरों की अपेक्षा फर्रुखाबाद मे भी हाईटेक सुविधाएँ लाई जाये । जिसे शहर का चौमुखी विकास हो सके ।