BJP प्रत्याशी ने मुस्लिम महिला वोटरों से किया दुर्व्यहार, जनता ने लिया ऐसा दौड़ा कि भागे नेता जी
मऊ। तीसरे चरण के नगर निकाय चुनाव के दौरान मऊ शहर के औरंगाबाद इलाके में बीजेपी प्रत्याशी संजीव जयसवाल अपने दर्जन भर समर्थको के साथ पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे और वहा पर बूथ के अंदर मुस्लिम महिलाओ के साथ वोट को लेकर दुर्व्यवहार करने लगे..इतने वहा की जनता ने इसका विरोध किया और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया इतना ही नही बीजेपी प्रत्याशी सहित उनके समर्थको को दौड़ा लिया..मौके का फायदा उठाकर बीजेपी प्रत्याशी सहित सभी समर्थक फरार हो गये..भीड़ अधिक देखकर पुलिस ने जनता को भगाने के लिए लाठी से पीटना शुरू कर दिया | वही मौके पर पहुंचे बसपा प्रत्याशी तय्यब पालकी ने पुलिस भडक उठे, और जमकर हंगामा शुरू कर दिया | वही सी ओ ने हंगामा देख बसपा प्रत्याशी को शांत कराया |
बसपा प्रत्याशी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस की मिली भगत से बीजेपी प्रत्याशी ने मुस्लिम महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार किया और वोटरों को परेशान कर रहे है…पुलिस रोकने के बजाय बीजेपी के साथ खड़ी है |