सुरक्षा की खुली पोल – निघासन सी.एच.सी. से गायब हुआ नवजात शिशु
लखीमपुर खीरी// जिले में एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है जहाँ पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक तीन माह के नवजात शिशु को किसी अज्ञात महिला के द्वारा गायब किया गया है जिसके चलते पूरे स्वास्थ्य केंद्र में हड़कम्प मच गया है ।
पीड़ित महिला ने कोतवाली में मामले की सूचना देकर अपना बच्चे की खोज की गुहार लगायी है ।
ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिले के थाना निघासन का है जहाँ पर निघासन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी नसबंदी करवाने आयी पीड़ित महिला अशर्फी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने तीन माह के बच्चे मौसमी और दस वर्षीय बच्ची अंजुमा को लेकर आयी हुई थी इसी बीच वह अपनी नसबंदी करवाने के लिये आपरेशन रूम में गयी इससे पहले उसने अपने बच्ची मौसमी को अपनी बेटी अंजुमा को दे दिया और वह आपरेशन रूम में चली गयी इसी बीच दो अज्ञात महिलाओं ने उसके बेटी को दस रूप ये देकर जलेबी लेने के लिये भेज दिया और जब अंजुमा वापस आई तो उसकी छोटी बहन को वह महिलाएँ लेकर कहीं चली गयी उसने रोते हुए इस घटना को तुरंत अपनी मम्मी को बतायी साथ ही उस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो और तीमारदारो की कुछ ज्यादा ही गहमागहमी थी उसने घटना की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक को दी जिससे आनन फानन में इसकी सूचना थाना निघासन को दी ।मौके पर पहुँची पुलिस ने महिला से पूछताछ कर कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल पीड़ित महिला ने थाना निघासन में तहरीर दी है ।