सुल्तानपुर – दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर दुस्साहसिक हत्या.

हरिशंकर सोनी

सुलतानपुर कादीपुर – हौसले बूलन्द बदमाशो ने दी पुलिस को खुली चुनौती, दिनदहाड़े बदमाशो ने कई राउंड फायरिंग कर युवक को उतारा मौत के घाट अखण्डनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलवाई से हलियापुर मार्ग पर स्थित राहुलनगर बाजार की घटना. मृत युवक नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया था. बाजार में ही अपने बच्चे को लेकर बाल कटवाने चौराहे के पास में स्थित नाई की दूकान पर बैठा ही था कि तभी कुछ हमलावरों ने साजिशकर्ताओं के द्वारा सूचना पाकर सिंटू तिवारी पर जमकर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाने लगे बाजार में कई राउंड फायरिंग की गई हत्यारे एक ही काली पल्सर से 4 की संख्या में थे
सिंटू को एक गोली लगने के बाद भागना चाहा मगर मौत के सौदागरो ने उसका पीछा नही छोड़ा वहां से भागे मृतक जो बाजार के पीछे कुछ झाड़ियों में फसकर गिर गया पर हमलावरों ने जान से मारने में सफल हो गए स्थानीय लोगों के द्वारा हमलावरों ने मौके पर स्थित 100 की गाड़ी में बैठे कुछ पुलिस कर्मियों के सामने ही दोस्तपुर की तरफ भागने में सफल हो गए सुचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने सिंटू को chc दोस्तपुर लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया उसके बाद परिवारीजन घटना स्थल पर लाश को लेकर चारों तरफ से रास्ता जाम कर दिया फिर बाद में थाना अध्यक्ष अखण्डनगर अपनी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे जहा परिवारीजन और क्षेत्र की सभी आक्रोशित जनता उन्हें मौके पर देख तोड़ फोड़ शुरू कर दिया लगभग 1 घण्टे बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी कादीपुर डी पी शुक्ला और कोतवाल कादीपुर क्राइम ब्रांच प्रभारी आजाद सिंह केशरी अपनी स्वाट टीम के साथ पी ए सी, SSB के जवानोँ सहित घटना स्थल पर पहुंचे जिसके बाद लोगो का गुस्सा कम हुआ मौके आलाधिकारी लोगों को समझाते हुए शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी के साथ लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश में लगे है लेकिन मृतक के परिवारीजनों की माँग है की जब शातिरों की गिरफ्तारी नही हो जाती तब तक कोई भी कार्यवाही आगे नही बढ़ने देंगे क्योंकि आये दी यहाँ इतनी छोटी बाजार में हत्याएं हो रही है और पुलिस प्रशासन चुप्पी मारे बैठी है अभी आगे प्रक्रिया जारी है
प्रक्रिया जारी होने साथ साथ पुलिस प्रशासन पूरी कोशिश में है की लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाए लेकिन मृतक के परिवारीजन पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आने की मांग रक्खी है कोतवाल कादीपुर कुवंर बहादुर सिह सीओ DP शुक्ल का कहना है की हम पूरी ताकत के साथ शातिरों की गिरफ्तारी करेंगे और आज ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्यवाही करेगे
पी ए सी यहाँ 36 घण्टे तक तैनात रहेगी जिससे घटना स्थल पर शांती बनी रहे और हमलावरों की गिरफ्तारी के साथ साथ साजिश कर्ताओं के खिलाफ भी कार्यवाही हम करेंगे वही आजाद सिंह केशरी प्रभारी क्राइम ब्रांच का कहना है की हम शातिरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की कोशिश करेंगे और अभी हमारी फोरेन्सिक टीम भी घटना स्थल की पृष्ठभूमि की जाँच करके रिपोर्ट देने में लगे है जिससे मुझे पूरा विश्वास है की हम इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने में कामयाब होंगे मृतक सिंटू के एक बेटे (8 वर्ष) और पत्नी के ऊपर से साया हटने से परिवार और आस पास के लोग सदमे है
परिवारीजनों के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले आस पास के ही लोग है लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन को कोई तहरीर नही दी गयी है जिससे शातिरों एवम् साजिशकर्ता को प्रशासन जान सके. प्रशासन अभी लगा है मौके की तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुये डायल 100 के तीनो सिपाही समेत अखण्डनगर एस.ओ सचिन राठी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *