दो नेता सरेराह कर बैठे मारपीट, थानाध्यक्ष लार की भूमिका पर एक पक्ष को सन्देह
दोनों तरफ से केस दर्ज
अग्रसेन विश्वकर्मा
देवरिया। लार ब्लाक परिसर में बुधवार को लगभग 11 बजे दलाल कहने को लेकर दो नेता आपस मे भिड़ गए। दोनों ने डाक्टरी परीक्षण कराकर पुलिस को तहरीर दी। दोनों तरफ से केस दर्ज हुआ है। जनक कुशवाहा पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद के कार्यकाल में उनके प्रतिनधि थे। आज भी समाजवादी पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य करते है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम प्रवेश यादव छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति में हैं। बुधवार को ब्लाक परिसर में दोनों आपस मे भिड़ गए। दरअसल आरोपों के अनुसार जनक कुशवाहा ने राम प्रवेश यादव को दलाल कहा था। जिस पर राम प्रवेश ने कहा कि दिन भर थाने में बैठकर तुम दलाली करते हो। गाव से लेकर क्षेत्र तक तेरे दलाली की चर्चा है, तुम मुझे दलाल कहोगे? इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई।
जनक कुशवाहा ने एसओ लार को फोन कर अपने ऊपर गोली चलने की सूचना दी। 100 नम्बर पर भी फोन किये। चौकी इंचार्ज भरत राय मौके पर पहुंचे तो गोली की बात गलत निकली। जनक कुशवाहा का पुलिस ने डाक्टरी कराकर रामप्रवेश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया। थोड़ी देर बाद राम प्रवेश यादव भी अपना मुलाहिजा कराकर तहरीर लिए थाने पहुंचे।
आरोपों है कि तहरीर में ईंट पत्थर से मारने का आरोप देखते ही थानेदार भड़क गया। थानेदार ने उनकी तहरीर फाड़ कर फेंक दी। दूसरी तहरीर सामान्य ढंग से खुद बोलकर लिखवाई। थानेदार के इस कृत्य से लगा कि वे जनक कुशवाहा के पक्ष है और ऊपर से बहुत राजनीतिक दबाव भी है। अंततः राम प्रवेश का भी केस दर्ज हुआ। घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है।