बसपा प्रत्याशी ने उड़ाया आदर्श आचार संहिता का माखौल, लाव-लश्कर के साथ करने पहुँचे नामांकन
फर्रुखाबाद : जिले मे निकाय चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया शुरू है । आज सपा बसपा प्रत्याशी सहित 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है ।जिस क्रम मे पुनः बसपा मे शामिल हुए पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल की पत्नी व पूर्व चेयरमैन वत्सला अग्रवाल ने भी भारी भरकम काफिले के साथ पहुँचकर अपना नामांकन किया । इस दौरान पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल के समर्थको ने जिला मुख्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी भी की ।
पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल अपनी पत्नी वत्सला अग्रवाल का नामांकन करवाने के लिये अपने आवास से ही सैकड़ो समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में रवाना हुए ।उनके समर्थकों ने आदर्श आचार सहिंता का पुलिस के सामने ही उलंघन किया और जमकर नारे वाजी की गयी। कलेक्ट्रेट गेट के चंद कदमो की दूरी पर भी बसपा प्रत्याशी समर्थक नारेबाजी करते देखे गये ।
पूरे मामले के बारे मे पूछे जाने पर एडीएम भानू प्रताप यादव ने कहा कि जिस उम्मीदवार ने नामांकन के दौरान नारेबाजी करवाई है तो वीडियो फुटेज मे पुष्टि होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
आखिर प्रशासन क्यों है मौन ….?
फर्रुखाबाद : नामांकन प्रक्रिया में प्रसाशन आचार सहिंता का उलंघन करने वाले नेताओ पर कार्यवाही करने में बहुत ही लचर दिखाई दे रहा है।उम्मीदवार व उनके समर्थक प्रसाशन के सामने नारेबाजी करके पुलिस को अपनी दबंगई दिखाने से बाज नही आ रहे है और प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही होती नही दिख रही है ?