शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखो का नुकसान
अनिल सिंह
रामगढ। दुबे छपरा (बलिया) बैरिया थाना क्षेत्र के नयी बस्ती श्रीनगर में सोमवार की शाम को लगभग 5,30 बजे अचानक कटान पीड़ित श्रीराम कमकर रिकनी छपरा के नवनिर्मित मकान के अस्थाई रुम में सार्ट सर्किट से आग लगने की वजह से घर में रखा गैस सिलेन्डर फट गया ।जिससे देखते ही देखते मे आग बिकराल रुप पकड़ लिया और घर मे रखा एल डी टी बी , पलंग, बक्से,बिस्तर,कपड़ा,आनाज,नगदी ,सहित लाखो का समान जल कर राख हो गया ।आग में एल पी जी गैस फटने की आवाज सुनते ही आस पास के लोगो एवम दर्जनो नवजवानों के घण्टो मस्कत के बाद आग पर काबु पाया गया ।आग इतनी तेज थी की बगल के कटान पीड़ित शयाम नारायण तिवारी पुत्र कासी नाथ तिवारी शाहपुर के घर में भी आग की लपट पहुच गयी और तिवारी के घर की बिस्तर, रजाई, कपड़े, तथा द्वार पर रखी मोटरसाइकल के टायर तक आग पहुच गयी। लेकिन गांव के लड़के तुरन्त उनके घर भी पहुच कर आग को बुझा दिया ।इस तरह गांव के लोगो व नवजवान लड़को की जागरुकता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया ।आग लगने के वक्त घर वाले पास ही में बन रहे नये मकान में काम करवा रहे थे । तथा कुछ लोग बाजार मे सामान खरीदने गये थे।लोगो द्वारा आग की खबर पाकर श्रीराम के लड़के चन्दन दौड़ कर घर पहुचे तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो चुका था ।
रामगढ। दुबे छपरा (बलिया) बैरिया थाना क्षेत्र के नयी बस्ती श्रीनगर में सोमवार की शाम को लगभग 5,30 बजे अचानक कटान पीड़ित श्रीराम कमकर रिकनी छपरा के नवनिर्मित मकान के अस्थाई रुम में सार्ट सर्किट से आग लगने की वजह से घर में रखा गैस सिलेन्डर फट गया ।जिससे देखते ही देखते मे आग बिकराल रुप पकड़ लिया और घर मे रखा एल डी टी बी , पलंग, बक्से,बिस्तर,कपड़ा,आनाज,नगदी ,सहित लाखो का समान जल कर राख हो गया ।आग में एल पी जी गैस फटने की आवाज सुनते ही आस पास के लोगो एवम दर्जनो नवजवानों के घण्टो मस्कत के बाद आग पर काबु पाया गया ।आग इतनी तेज थी की बगल के कटान पीड़ित शयाम नारायण तिवारी पुत्र कासी नाथ तिवारी शाहपुर के घर में भी आग की लपट पहुच गयी और तिवारी के घर की बिस्तर, रजाई, कपड़े, तथा द्वार पर रखी मोटरसाइकल के टायर तक आग पहुच गयी। लेकिन गांव के लड़के तुरन्त उनके घर भी पहुच कर आग को बुझा दिया ।इस तरह गांव के लोगो व नवजवान लड़को की जागरुकता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया ।आग लगने के वक्त घर वाले पास ही में बन रहे नये मकान में काम करवा रहे थे । तथा कुछ लोग बाजार मे सामान खरीदने गये थे।लोगो द्वारा आग की खबर पाकर श्रीराम के लड़के चन्दन दौड़ कर घर पहुचे तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो चुका था ।