घोसी के मतदाता क्या दोहरायेगा पुराना इतिहास
घोसी(मऊ)।। नगर निकाय चुनाव के आखरी चरण शान्ति पूर्ण से सम्पन्न हुआ। घोसी नगर पंचायत में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत घोसी के अध्यक्ष पद के ताज का रण निर्दलीयों के बीच ही सिमटेगी। घोसी नगर पंचायत के पूर्व के पांच अध्यक्ष भी निर्दल चुनाव जीतकर बने हैं और लगता है वही पुराना इतिहास घोसी के मतदाता इस बार भी रचेंगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष व 18 वार्डों के सभासद के हुए चुनाव में कुल 31042 मतों में 21183 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस प्रकार नगर पंचायत घोसी में 68.24प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन कराने के लिये जहां उपजिलाधिकारी टी०पी०वर्मा ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया वहीं नगर पंचायत घोसी के निर्वाचन अधिकारी बनाये गए तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्ता अपने मातहतों के साथ हर पल बूथों का निरीक्षण करते देखे गए।शांति व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी संभाले कोतवाल डी०के०श्रीवास्तव ने जहाँ बूथों पर सुरक्षाबल की सम्पूर्ण व्यवस्था की वहीं किसी अनहोनी से निबटने के लिये पूरे दिन अपने हमराहियों के साथ नगर में चक्रमण करते देखे गए।