आम रास्ते पर मछली बाजार ,लोगो की परेशानी का शबब
गड़वार बलिया – स्थानीय बाजार से तालाब छठ पूजन के मार्ग में खुलेआम मछली बेचने ,उसकी गंदगी व पानी की वजह से आम लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इससे अगल बगल के दुकानदार व परिवार वाले भी परेशान है।इसको हटाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है।नित्य दोपहर बाद मछली काटकर बेचने एवं ग्राहकों की बाइक बेतरतीब खड़े होने से आने जाने का रास्ता भी बाधित होता है।मछली की गंदगी से बस्ती में रोगों के फैलने की आशंका रहती है।मांग पर अभिहित अधिकारी बलिया द्वारा खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्यवाही का निर्देश भी दिया गया जिसके संबंध में जाँच अधिकारी खाद्य सुरक्षा विभाग मौके पर आकर जांच मौका मुआयना भी किया गया।उन्होंने थानाध्यक्ष गड़वार को भी सूचना दिया लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नही हुई।मुहल्लावासियों ने इस आशय का शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भी दिया गया।जनहित में मछली बाजार को आम रास्ता से अन्यत्र स्थान पर स्थान्तरित करने की मांग किया गया है।