मण्डी समिति में भी दिख रहा स्वच्छता अभियान का असर

फारुख हुसैन

पलियाकलाँ-खीरी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासकीय एवं सर्वजनिक स्थानों को पूर्णतया स्वच्छ रखने के अभियान के क्रम में मण्डी समिति पलिया में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाकर मंडी सचिव धर्मेंद्र सिंह द्वारा परिसर को साफ सुथरा करवाया जा रहा है। वास्तव में साफ सफाई का काम पिछले कई माह से जारी देखा जा रहा था लेकिन अचानक अचानक गरजती हुई जेसीबी मशानों ने जहाँ मण्डी परिसर में फैली घनी झाडियों, पौधों की बेलों से लदे पेंडों और ऊबड खाबड पडे मैदानों को समाप्तकर साफ सुथरा व समतल परिसर तैयार करते हुऐ व्यापारियों एवं किसानों के आवागमन पार्किग आदि के लिये सुगम बनाया वहीं मजदूरों के माध्यम से घास कटवाकर मच्छर व कीट रोधी दवा के छिडकाव ने लोगों का काफी राहत प्रदान की है। समिति के प्रवेश द्वार, चेक पोस्ट, विद्युत पोल व पेंड पौधों कर रंगाई पुताई के साथ परिसर का एक नया दृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं। समिति के आढतियों ने परिसर के सफाई अभियान पर हर्ष व्यक्त करते हुऐ बताया कि काफी समय बाद इस प्रकार का सफाई अभियान चलाया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *