93 यू.पी.बटालियन NCC का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
रतसर कला,बलिया 93 यू.पी.बटालियन एन सी सी द्वारा आयोजित संयुक्त वाषिर्क प्रशिक्षण शिविर 290 का कैम्प कमाण्डैंट कर्नल संदीप नयन के निेर्देशन मे दिनांक 19-11-2017 से 29-11-2017 तक विभिन्न बटालियन के 400 कैडेट्स महिला व पुरुष प्रतिदिन पी टी,ड्रील, हथियार,प्रशिक्षण, मैप,रीडिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम,रक्तदान,स्वास्थ्य जागरूकता शिविर इत्यादि विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्य समपन्न हुए, प्रशिक्षण के दौरान दिनांक 20-11-17 को अन्तर्राष्ट्रीय मथुमेह प्रतियोगिता दिवस के द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तारतम्य मे नार्थ इण्डियन एजुकेशनल ट्रस्ट लखनऊ की कोआर्डिनेटर सबीना सिद्धिकी के निर्देशन मे जागरूकता रैली रतसर कला गांव मे भ्रमण कर मधुमेह को नियंत्रित करने हेतु लोगों को जगरूक किया गया, इस शिविर के दौरान ही 26-11-2017 को 70 वें एन सी सी दिवस के उपलक्ष्य में शिविर लगाकर 40 कैडेट्स द्वारा रक्त दान किया गया, इस अवसर पर डिप्टी कमाण्डैंट कैप्टन एस के पाण्डेय, एडजुटेंट कैप्टन राज प्रकाश सिंह, देखभाल र्कता हरिश्चंद्र पटेल, जावेद सुबेदार मेजर नवीन चन्द्र सहित समस्त पी आई स्टाफ और सिविलियन उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन में प्रबन्थक रतसर इण्टर कालेज श्री मुक्ता नन्द सिंह, प्रधानाचार्य पी एन पाण्डेय व रतसर कला ग्राम प्रथान सुश्री स्मृति सिहं सराहनीय योगदान रहा।