यमन, इराक़ और लीबिया की स्थिति से रूस चिंतित
रूस के विदेशमंत्री ने रूस के अंतर्राष्ट्रीय मामलों की परिषद की बैठक में यमन, इराक़ और लीबिया जैसे देशों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। सर्गेई लावरोफ़ ने मंगलवार को रूस की ग़ैर सरकारी अंतर्राष्ट्रीय मामलों की परिषद की बैठक में कहा कि इन देशों में सक्रिय आंकवाद के ढांचे को बहुत अधिक नुक़सान हुआ है इसके बावजूद क्षेत्र में तनाव में वृद्धि चिंता का कारण है।
रूस के विदेशमंत्री ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने आतंकवाद और चरमपंथ से संघर्ष में रुचि रखने वाले अनुभवी सैनिकों के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ की निगरानी में आतंकवाद से संघर्ष के वैश्विक गठबंधन बनाने का सुझाव दिया था किन्तु अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जो कि निंदनीय है।
लावरोफ़ ने कहा कि इन हालत में इराक़, यमन और लीबिया की संकटमयी स्थिति जारी है। ज्ञात रहे कि रूस और दुनिया के कई देश आतंकवाद से संघर्ष के बारे में पश्चिम के दोहरे मापदंड की बारंबार आलोचना कर चुके हैं।