जिम्बाब्वे पुलिस ने राष्ट्रपति मुगाबे के अपमान के आरोप में अमेरिकी महिला को किया गिरफ्तार
गोल्डी शर्मा.
नैरोबी: जिम्बाब्वे पुलिस ने राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का अपमान करने के आरोप में अमेरिका की एक महिला को गिरफ्तार किया हैएक समाचार एजेंसी ने मानवाधिकारों के लिए काम कर रहे जिम्बाब्वे के वकीलों (जेडएलएचआर) के हवाले से बताया कि सुरक्षाबलों ने मागांबा टीवी की निदेशक मार्था ओडोनोवन के घर की तलाशी ली और उनके लैपटॉप सहित कई इलैक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए. उसके ऊपर आरोप है कि उसने राष्ट्रपतिको गोबलिन’ यानी एक बौना शैतान कहा था. आरोप है कि ओडोनोवन ने इस शब्द का इस्तेमाल राष्ट्रपति मुगाबे के लिए किया है. हालांकि, जेडएलएचआर का कहना है कि ट्वीट में मुगाबे के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है.