डीसीएम की टक्कर से छात्र की मौत, ग्रामीणो ने हाइवे पर रोकी रफ्तार
अंजनी राय.
बलिया ।। एनएच-31 के बलिया-बैरिया मार्ग पर सहोदरा निवासी मुन्ना माली का 14 वर्षीय पुत्र जसवीर माली का बलिया ट्यूशन पढ़ने जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। बालक की मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों देखते ही देखते सड़क पर उतर गये। इससे वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी।
सहोदरा निवासी मुन्ना माली के दो पुत्र जसवीर एवं यशवंत रोज की भांति ट्यूशन पढ़ने बलिया जा रहे थे। इसी बीच, बैरिया की तरफ से आ रही डीसीएम ने जसवीर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इससे जसवीर वही गिरकर छटपटाने लगा। आस-पास के लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उसे वाराणसी ले जा रहे थे, लेकिन गाजीपुर पहुंचने से पहले ही जसवीर की मौत हो गयी। परिजन वही से घर के लिए वापस हो गए। जसवीर का शव देख ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने बालक का शव सहोदरा सहरसपाली ढाला के पास एनएच-31 पर रख कर जाम कर दिया। दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक चले जाम के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि मृतक के परिजनों को हर हाल में मुआवजा मिलना चाहिए। उधर, बलिया से बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे सांसद भरत सिंह चक्का जाम में फंस गए। परिजनों के बीच पहुंचे सांसद ने उनकी बातों को सुना और जिले के अधिकारियों से वार्ता कर मौके पर आने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद पहुंचे सदर एसडीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने उच्च अधिकारियों की राय तथा सांसद से राय मशविरा करने के बाद 25 हजार की आर्थिक सहायता के साथ ही शव का पोस्टमार्टम व मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये की सहायता के लिए पत्र भेजने की बात कही।