अगर न होती आजमगढ़ पुलिस तो बिगाड़ देते अराजक तत्व जिले का माहोल
अन्जनी राय /यशपाल सिंह
आजमगढ़।। अहरौला थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा स्थित प्रसिद्ध काली चौरा मंदिर परिसर में स्थापित शिव¨लग को अराजक तत्वों ने गुरुवार की देर शाम उखाड़ फेंका। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। घटना के 24 घंटे के बाद भी पुलिस बल तैनात है।
बताया जाता है कि अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में अराजकतत्वों ने एक बार फिर अमन-चैन को खराब करने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन ने साम्प्रदायिक माहौल होने से रोक लिया। माहुल कस्बे के गांधीनगर वार्ड में स्थित शक्ति-पीठ काली चौरा मंदिर की स्थापना 1820 में स्व. पंडित पहलूदास द्वारा किया गया था। बाद में इनके वंशज पंडित लक्ष्मण पांडेय ने यहां शिव और हनुमान के दो मंदिर और बनवाए। हर मंदिर मे मूíतयों की प्राण प्रतिष्ठा जब से हुई, तब से क्षेत्र के लोग इस मंदिर में कई पीढियों से पूजा पाठ करते चले आ रहे हैं। क्षेत्र के जनता की आस्था का केंद्र इस मंदिर में गुरुवार की देर शाम शिव¨लग खंडित कर दिया गया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए थानाध्यक्ष अहरौला चंद्रभान यादव ने किसी तरह लोगों के आक्रोश को शांत कराया। क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर के पास पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।