आज़म खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू समेत अन्य 40 समाजवादियों पर मुकद्दमा दर्ज़।
रामपुर. जिस तरह भाजपा नेताओ के बड़बोले पन ने योगी और मोदी सरकार को कही न कही शर्मसार किया वही अब सपा के क़द्दावर नेता व पूर्व मंत्री आज़म खान के मीडिया प्रभारी फसाहत शानू भी इसी लाइन में आकर खड़े हो गये है उनके बड़बोलेपन का एक वीडीयो वायरल हो रहा है जिसमें वो आज़म खान की मोलना मोहम्मद अली जोहर यूनिवर्सिटी की तरफ़ आँख उठाने वाले की जान लेने और जान देने की बात कर रहे है लेकिन वो अपनी मर्यादा भूल गये की कचहरी परिसर में बिना अनुमति धरना प्रदर्शन कर क़ानून का उल्लंघन कर रहे है इस मामले को संज्ञान ले पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है
क्या है पूरा मामला
सूबे के क़द्दावर नेता आज़म खान के मीडिया प्रभारी फसाहत शानू ने बिजली की बढ़ी दरो को लेकर समजवादियो के साथ रेली निकाल ज़िला कचहरी परिसर पहुँचे जहाँ उन्होंने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया यही न रुकते हुए आज़म के मीडिया प्रभारी समाजवादी समर्थकों के साथ कचहरी परिसर में घुस गये और प्रतिबंधित क्षेत्र में नारे बाज़ी की व धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किया जिसकी वीडीयो वायरल होने पर ज़िला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कमिश्नर व पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही के लियें लिखा जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना सिविल लाइन में समजवादियो के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है जिससे समजवादियो में हड़कम्प मच गया है और इनकी मुश्किलें बढती नज़र आ रही है।
हमसे बात करते हुवे अपर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया की थाना सिविल लाइन में आज़म खान के मीडिया प्रभारी फसाहत शानू और अन्य चालीस समाजवादियो पर मुकदम पंजीकृत कर लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है