मई तक हो जाएं बाढ़ से जुड़े बचाव कार्य: डीएम
अंजनी राय.
बलिया : कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को सिंचाई विभाग के अभियंताओं संग बैठक में जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने बाढ़ विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कहा कि जनपद की बड़ी समस्या बाढ व कटान है। ऐसे में समय से कटानरोधी कार्य कराना बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री जी की घोषणा से जुडे कार्य के लिए टेंडर आदि की कार्यवाही शुरू कराये जाने के निर्देश दिए।
एक्सईएन दिलीप चतुर्वेदी ने बताया कि जनवरी के अंत तक टेंडर होगा। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जो भी करना है फरवरी तक कर लें। दो तीन महीने लगातार काम करके हर हाल में मई से पहले बाढ कटान से सम्बन्धित बचाव कार्य शत प्रतिशत पूरा हो जाना चाहिए। इसके लिए जहां पत्र भिजवाना हो मेरे स्तर से भिजवाएं। ककरघट्टा, रेवती, दतहां के अलावा चांददियर से जेपीनगर बंधे से टकराकर बह रही घाघरा की संवेदनशीलता को बताया। कहा कि वर्तमान की फोटो, वीडियो बनाकर उसे शासन व बाढ़े के उच्चाधिकारियों को भेजें,ताकि समय से प्रोजेक्ट स्वीकृत हो सके।