बलिया की प्रमुख खबरे अंजनी राय के संग

पिकअप की चपेट मे आने से बाइक सवार घायल, ट्रक चालक ने दिखाई मानवता

बलिया ।। बैरिया थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार सीमा पर अवस्थित मांझी घाट के जयप्रभा सेतु पर बलिया से एक वैवाहिक कार्यक्रम से सुबह वापस लौट रहे बिहार के सीवान जनपद अंतर्गत रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी अमरजीत यादव (32) को तेज रफ्तार जा रही पिकअप ने पीछे से धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार अमरजीत यादव सड़क पर गिरकर लहुलूहान हो गए। पीछे से आ रहे एक ट्रक के ड्राइवर ने अमरजीत यादव को ट्रक मांझी पीएचसी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख छपरा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

खङी ट्रक और कार की टक्कर में घायल चालक की इलाज के दौरान मौत

बलिया। उभांव थाना के चौकिया मोड़ पर खड़ी ट्रक से वैगनार कार टकराने से जख्मी कार चालक अवधेश उर्फ घूरा (26) की इलाज के दौरान रविवार की देर रात मौत हो गई। बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान घूरा की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार को युवक का शव पैतृक गांव एकसार पहुंचते ही करूण-क्रंदन व चीत्कार से हर किसी की आंखें भींग गयी। अहले सुबह ही ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में सहियां गांव में सरयू नदी के तट पर दाह संस्कार किया गया। उक्त दुर्घटना में दूसरा जख्मी नंदकिशोर (35) अब भी मऊ के एक निजी अस्पताल में जीवन-मौत के बीच जूझ रहा है। बता दें कि शनिवार की रात चौकिया मोड़ पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ाकर चालक बाजार कर रहा था कि इसी बीच उभांव से चौकिया मोड़ की तरफ से तेज रफ्तार आ रही यूपी 60 यू 0921 मारुति वैगनार सीधे ट्रक से जा भिड़ी।

दो बाइको की टक्कर में पांच लोग घायल

बलिया ।। उभांव थाना के चौकिया-मधुबन मुख्य मार्ग पर सोनाडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इससे एक बाइक पर सवार जमीला बेगम (25), मोहम्मद बशीर (35) व आजम उर्फ भोला (35) निवासी पिपरौली एवं दूसरे बाइक पर सवार सत्येंद्र वर्मा (26) निवासी भांटी बरहरिया सिकंदरपुर व नागेंद्र वर्मा (30) निवासी कोथ सिकंदरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीयर सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज पीके उपाध्याय भी अस्पताल पहुंचे। सीएचसी अधीक्षक डा. जीपी चौधरी चिंताजनक हालत देख दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

डबल मर्डर मिस्ट्री के तीन आरोपियो की जमानत अर्जी खारिज

बलिया ।। सदर कोतवाली क्षेत्र के निराला नगर में दो दिनों पूर्व लूट व डबल मर्डर के मामले में सुनवाई करते हुए सोमवार को सीजेएम अमित मालवीय की अदालत ने तीनों आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों मे फायरिंग, पांच गिरफ्तार

बलिया।। पकड़ी थाना क्षेत्र क मेउली कनासपुर गांव में सोमवार को दोपहर पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने- सामने आ गए। इस दौरान एक पक्ष से हुए लाइसेंसी रायफल से हुई फाय¨रग से अफरा-तफरा मच गई। एक दिन पहले भी इनमें मारपीट हुई थी। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से गांव में तनाव बना हुआ है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *