बलिया की प्रमुख खबरें अंजनी राय के संग
खेत में शौच को लेकर चले लाठी डंडे, तीन घायल
बलिया ।। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ गांव में बुधवार को शौच करने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इसमें महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं। इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है। सुग्रीव चौहान (35) की पुत्री आरसी (2) विजय राम के खेत में शौच करने गई थी। इसी को लेकर सुग्रीव व विजय के परिवार वाले भिड़ गए। इसमें सुग्रीव व उनकी पत्नी शैलकुमारी (32) तथा विजय घायल हो गए।
अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, सात लोग घायल
बलिया ।। रसड़ा-मऊ मार्ग के पकवाइनार स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप तेज गति से आ रही स्कार्पियो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार दो महिला सहित सात व्यक्ति घायल हो गए। इनका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। स्कार्पियो सवार बिहार के भोजपुर जिले से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। मौके पर पहौंचे लोगों ने गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला।
टैंपो की टक्कर से अधेड़ घायल
बलिया ।। चितबड़ागांव थाना अंतर्गत बलिया-मोहम्मदाबाद मुख्य मार्ग पर चितबड़ागांव मंडी के पास पैदल जा रहा अधेड़ को तेज गति से आ रही टेंपो ने धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को सदर अस्पताल भेजवाया।
बाइक की धक्के से महिला और युवक घायल
बलिया ।। फेफना चट्टी पर एक बाइक सवार महिला को धक्का मारने के बाद खुद भी घायल हो गया। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। चितबड़ागांव निवासी पुष्पा (40) बाजार में सब्जी की दुकान ठेला पर लगाती हैं। वह रात को दुकान बंद कर अपने घर जा रहीं थीं। इसी बीच तेज गति की बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया। इसमें महिला व बाइक सवार केशव गुप्ता निवासी फेफना घायल हो गए।
अलाव की चिंगारी से लगी आग से चार रिहायशी झोपङियां जलकर राख
बलिया ।। मनियर थाना क्षेत्र के सरवार ककरघटी गांव के राजभर बस्ती में अलाव की चिंगारी से लगी आग से दो परिवारों के चार रिहायशी झपड़ियां खाक हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया जा सका। रात को उमेश राजभर का लड़का अलाव जलाकर ताप रहा था। इसी बीच चिटकी चिंगारी झोपड़ी पर जा गिरी। आग फैलता देख वह चिल्लाने लगा। इतने में उसमें सोए लोग भाग निकले। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी चपेट में आने से उमेश राजभर व लक्ष्मण की दो-रिहायशी झोपड़ियां भी आ गई। हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग आ गए। लोगों के काफी प्रयास के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। अगलगी से झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
हत्या के आरोपी को उम्रकैद के साथ जुर्माने की सजा
बलिया ।। पांच वर्ष पूर्व जमीन विवाद में बीएसएफ के जवान को लोहे के राड से पीटकर हत्या करने के एक मामले में सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश / फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या तीन मनोरमा की अदालत ने हत्याभियुक्त को उम्र कैद की सजा सुनाई। साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
बोलेरो और बाइक की टक्कर मे एक की मौत दो घायल
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर टेंगरही गांव के निकट बोलेरो एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार होने में सफल रहा।
बताते चले कि बुधनचक (दयाछपरा) निवासी मुन्ना पासवान (40), पिन्टू पासवान (30) व चिन्टू पासवान (20) मंगलवार की देर रात बैरिया से बाईक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। अभी उनकी बाइक टेंगरही गांव के समीप ही पहुंची थी कि सामने से आ रही बोलेरो से जोरदार टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गये। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना तत्काल घायलों के परिजनों को दिया। परिजन घायलों को जिला अस्पताल ले गये, जहां मुन्ना की स्थित चिन्ताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय मुन्ना की रास्ते में ही मौत हो गयी, जबकि दो घायलों का इलाज बलिया सदर अस्पताल मे चल रहा है।