बलिया की प्रमुख खबरे अन्जनी राय के साथ

ट्रेनिंग बंद होने से नाराज प्रशिक्षुओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बलिया।। उ0प्र0 कौशल विकास योजना के अंतर्गत सिकन्दरपुर के जलालीपुर में संचालित ट्रेनिंग बंद होने से 81 प्रशिक्षु सड़क पर आ गये है। सभी ने गुरूवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रशिक्षण की कक्षाएं शीघ्र प्रारम्भ कराने की मांग की है। प्रशिक्षण देने का कार्य ‘वास नालेज ग्रोथ इनेसिएटिव प्राइवेट लिमिटेड‘ निराला नगर लखनऊ कर रही थी। ज्ञापन देने वालों में पूजा शर्मा, प्रियंका वर्मा, सुनिता तिवारी, किरन देवी, निरीश, कुमारी रेनू, प्रियंका, सरोज, बेबी, बबली भारती, मंशा वर्मा आदि शामिल रहे।

वध को ले जा रही आधा दर्जन गाय, बछड़े सहित बरामद

बलिया ।। सिकंदरपुर पुलिस ने क्षेत्र के दियारा बसारीकपुर में छापा मारकर वध हेतु ले जाई जा रही है आधा दर्जन से ज्यादा गाय और बछड़े बरामद किया है, साथ ही मौके से एक पिकअप को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर बंगाल भेजने हेतु दियारा स्थित किसान के एक डेरा पर एक दर्जन गोवंश बांधे हुए हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे व सिपाहियों के साथ मुखबिर द्वारा बताया गये स्थान पर अचानक छापा मारा पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद लोग फरार हो गए। बाद में पुलिस ने डेरा की तलाशी लिया तो वहां आधा दर्जन गाय व तीन बछड़े बंधे मिले। साथ ही मौके पर पुलिस को एक पिकअप भी मिला। बाद में पुलिस ने बरामद मवेशियों सहित पिकअप को थाने लाया जहां 5 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृतकर वाहन को सीज कर दिया।

सिंचाई संघ के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

बलिया।। सिंचाई संघ उ0प्र0 शाखा बलिया के द्विवार्षिक अधिवेन में चुने गये पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गुरूवार को सिंचाई खंड प्रथम के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। शपथ वेदप्रकाश पाण्डेय मंत्री राज्य संयुक्त परिषद द्वारा दिलाया गया, जिसमें संयुक्त परिषद के मंडल मंत्री बृजेश कुमार सिंह, सिंचाई संघ के प्रांतीय मंत्री रमाशंकर शर्मा, नलकूप संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष नलकूप रामजी सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश यादव उपस्थित रहे। शपथ लेने वालों पदाधिकारियों में अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष अजीत कुमार, मंत्री चंदू कुमार बसंत, सम्प्रेक्षक गौरीशंकर मिश्र, उपमंत्री देवानंद यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन राम, उपाध्यक्ष विजय बहादुर, प्रचार मंत्री द्वारिका बहादुर, कोषाध्यक्ष अक्षय कुमार, संयुक्त मंत्री इंद्रप्रताप सिंह, संगठन मंत्री ओमप्रकाश भारती शामिल है। अध्यक्षता रविन्द्र सिंह तथा संचालन वीरेन्द्र सिंह ने किया।

चोरी गई बाइक बरामद, स्वामी को सौंपा

बलिया ।। सिकंदरपुर नगर के दरगाह के मैदान से पिछले माह चोरी गई बाइक को पुलिस द्वारा बरामदगी के बाद उसे उसके मालिक को सौंप दिया गया है। उक्त बाइक पिछले 18 नवंबर को तब चोरी चली गई थी जब उसका मालिक दरगाह के मैदान में खड़ी कर के उपमुख्यमंत्री के आयोजित सभा में भाग ले रहा था। बाइक को बलिया कोतवाली पुलिस ने बरामद कर के स्थानीय पुलिस को सौंप दिया था। चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे गुरुवार को बाइक मालिक इंदु देवी पत्नी कालीचरण को चौकी पर बुलाकर बाइक व उसकी चाबी उन्हें सौंप दिया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *