बलिया – 24 घंटे और डबल मर्डर मिष्ट्री किया पुलिस ने हल, आरोपी लूट के माल सहित हिरासत में
बलिया : 9 दिसंबर की सुबह हुए निराला नगर मे दो महिलाओ की “ड्बल मर्डर मिस्ट्री” का खुलासा 24 घन्टे के अन्दर कर लेने का दावा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपनी टीम की पीठ थपथपाई । पुलिस अधीक्षक अनील कुमार ने अपनी और अपनी टीम की तारीफ करते हुए लाखो की जेवरात समेत नगदी की बरामदगी और तीन अभियुक्तों को भी गिरफ़्तार कर मीडिया के सामने पेश किया। देखने वाली बात ये है की गिरफ़्तार अभियुक्तों मे एक महिला भी है ।तीनों अभियुक्त बलिया के ही है। जैसा कि पुलिस अधीक्षक का कहना है की पहले मुकदमा दुसरी धाराओं मे लिखा गया था,पर जांच के।बाद धाराओं मे बदलाव किया गया पहले ह्त्या का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसे बाद में बदल कर लुट का मामला बताया गया। पुलिस अधिक्षक ने दावा करते हुये बताया की लुट मे शत प्रतिशत लूटी गई मूल्यवान जेवर आदि 19 तोला सोना व लगभग 1 किलो चांदी कीमत 4 लाख 75 हजार रुपए बरामद कर लिया गया तथा लुटा गया 58 हजार रुपया भी बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस काम मे लगी टीम को पुरस्कार देने को कहा। हालाँकि कुल पाँच अभियुक्तों में से दो अभियुक्त अभी भी फ़रार हैं।
एक तरफ यूपी पुलिस महिलाओं को सुरक्षा की पाठ पढ़ा रही हैं वही दूसरी तरह बलिया में दो महिलाओं की ह्त्या ने पूरे बलिया मे सनसनी फैला दी थी। आप को बता दे कि शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के निराला नगर में कांग्रेस नेत्री लीलावती और एक अन्य महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस खबर का संज्ञान लेते हुए DIG आज़मगढ़ विजय भूषण भी मौके पर पहुँचे थे।