बलिया की प्रमुख खबरे अन्जनी राय के साथ

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

बलिया ।। सुखपुरा चौराहे पर एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिसमे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। लोगों ने घायल को जिला अस्पताल भेजवाया जहां उनकी मौत हो गई। ट्रक व चालक को पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया। कुर्थिया निवासी राजेश सिंह (35) पुत्र स्व. हरगोविन्द सिंह पेशे से वकील है। कचहरी से अपने गांव शनिवार को देर शाम जा रहे थे। सुखपुरा चौराहे पर गड़वार की तरफ से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया। जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गये। लोगों ने जिला चिकित्सालय भेजवाया, जहां चिकित्सको उन्हे मृत बताया। वहीं ट्रक छोड़ कर भाग रहे चालक को लोगो ने पकड़ लिया।

आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय पर होगा प्रशिक्षण

बलिया।। जनपद के आपदा से होने वाले संभावित क्षति को न्यून करने एवं क्षमता सवर्धन कार्यक्रम के दृष्टिगत नेहरु युवा केंद्र स्वयंसेवकों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय पर प्रशिक्षण किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने नेहरु युवा केंद्र के जिला समन्वयक से कहा है कि स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग हेतु निर्देशित करते हुए उनका विवरण, प्रशिक्षण का स्थान एवं समय का निर्धारण करते हुए स्वयं सेवकों की सूची इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । बताया कि इसके लिए स्वयं सेवकों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

चुनाव में प्रयुक्त वाहनों के किराये का भुगतान प्रारम्भ

बलिया।। विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2017 में प्रयुक्त वाहनों के किराये के भाड़े का भुगतान जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।  अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने ऐसे वाहन स्वामी जिन्होंने अभी तक  किराये भाड़ा का भुगतान प्राप्त नहीं किया है से कहा है कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी अवमुक्त आदेश गाड़ी का आरसी बुक एवं आईडी प्रूफ, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि के साथ उपस्थित होकर एक सप्ताह के अंदर चेक्भुगतान साथ प्राप्त कर ले। कहा कि चेक प्राप्त न करने की दशा में धनराशि राजकीय कोष में जमा कर दी जायेगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारीआप की होगी।

छेड़खानी के मामले में युवती ने युवक के खिलाफ थाने में दी तहरीर

बलिया।। पकड़ी थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव में शुक्रवार की शाम छह बजे एक युवक ने एक युवती से छेड़खानी की। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसकी मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया। इसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद युवती परिजनों के साथ थाने में गई तथा युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम एक युवती गोबर पाथ कर घर लौट रही थी, तभी उदय राजभर नाम के युवक ने उसका रास्ता रोका और छेड़खानी करने लगा। युवती ने विरोध किया तो उसने जबरन उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया। युवक दो बच्चों का पिता भी है। घटना के बाद युवती रोते हुए घर पहुंची तथा आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों के साथ थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बोलेरो व टेम्पों में टक्कर, महिला की मौत

बलिया।। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरूआरबारी ब्लाक मुख्यालय से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर ओवरटेक की चक्कर में बोलेरो ने विक्रम टेम्पों में टक्कर मार दिया। इससे टेम्पो सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि टेम्पो ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास के लोगो ने पीएचसी बेरूवारबारी पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बविता (25) पत्नी सुधीर कन्नौजिया निवासी बघाव अपने मायके शिवरामपुर से दो तीन दिन पहले अपनी बड़ी बहन के यहां करम्मर गयी थी। अपने बहनोई सुजीत कन्नौजिया के साथ मायके शिवरामपुर लौट रही थी, तभी घटना हो गयी। मृत महिला की गोद मे एक चार महीने की बच्ची थी, जिसको खरोच भी नहीं आई।

डीसी बीसी ने किया लोक शिक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

बलिया।। लोक शिक्षा के तहत शिक्षा क्षेत्र बैरिया व मुरली छपरा के सभी प्राथमिक विद्यालयों पर रविवार को परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रो पर अनपढ़ महिला पुरुषो ने भाग लिया। सभी परीक्षा केन्द्रो पर जिला से गठित टीम ने चक्रमण किया। लोक शिक्षा के तहत अनपढों को साक्षर करने के क्रम मे उन अधेड़ विद्यार्थियो ने परीक्षा मे भाग लिया जो लोक शिक्षा केन्द्र पर शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। शासन के मंशा के अनुरुप प्रेरको ने परीक्षा लिया। परीक्षा के दौरान जिला समंवक ज्ञानेन्द्र वर्मा, बैरिया व मुरलीछपरा के समन्वक कंचन श्रीवास्तव ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर भ्रमण कर परीक्षा की सूचिता जांच किया।

जयंती पर याद किए गए बलिया के मालवीय

बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.योगेंद्र सिंह ने रविवार को श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कालेज के परिसर में मुरली जयंती के अवसर पर माल्यार्पण अर्पित किया। श्रद्धांजलि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. सिंह ने कहा कि बलिया में शिक्षा के विकास के लिए एडवोकेट मुरली मनोहर लाल को सदैव याद किया जायेगा। कहा कि उन्होंने कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि, एलएलबी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि हर प्रकार के शिक्षा के पौध लगाये जो आज पुष्पित पल्वित हो रहा है। इस मौके पर टाउन इंटर कालेज, टाउन महाविद्यालय, गुलाब देवी इंटर कालेज, गुलाब देवी महाविद्यालय तथा टाउन पॉलिटेक्निक के शिक्षकों ने मुरली मनोहर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *