भब्य भण्डारे के साथ श्री भागवत महापुराण कथा समाप्त
रामगढ़ (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के मीनापुर मे 6 दिसम्बर से चल रहा श्री भागवत महापुराण कथा का बुधवार 13 दिसम्बर को भब्य भण्डारे के साथ समापन हो गया । जिसमे सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया । पिछले आठ दिनो से श्री भागवत महापुराण कथा को सुन कर क्षेत्र के भक्त्तगण भक्तिरस मे डूब कर खुब आनन्द लिए आठ दिनो तक पूरा क्षेत्र भक्तिमय नजर आया । आचार्य पं0 योगेन्द्र नाथ दुबे,एवं पं0 राजनारायण तिवारी ,द्वारा भागवत महापुराण कथा में बताया की ।भागवत महापुराण कथा के सुनने से इन्सान के सारे पापो से और इस जीवन मरण से मुक्त होकर प्रभु के धाम को जाता है । कथा के आयोजक प्रमात्मा नन्द पाण्डेय, प्रदीप पाण्डय ने कहा गांव,क्षेत्र, की सुख,समृद्धि,शांति, एवं जन कल्याण हेतु यह भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया था । इस मौके पर प्रमोद पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, शिवमंगल पाण्डेय, शयाम कैलाश ,प्रधान गंगापुर,उमेश यादव, देवतानन्द सिहं , शिवशंकर पाण्डेय , कमलेश तिवारी , बिजय ओझा ,ओमप्रकाष यादव ,सहित कयी गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।भण्डारे के बाद सन्त श्री कमल दास बेदान्ति जी महाराज के आसिर्बचन के पस्चात बीशाल देबी जागरण का भी आयोजन किया गया ।जिसमे दिल्ली से सरिता यादव, कुन्दन पाण्डेय, के साथ स्थानीय जिले से कयी कलाकारो ने देबी जागरण गा कर भक्ति रस की सरिता बहायी ।