बिहार: शराबी पुलिसकर्मियों ने स्पष्टीकरण का नहीं दिया जवाब
गोपाल जी,
भागलपुर-शराबी पुलिसकर्मियों ने बर्खास्तगी के संबंध में पूछे गए स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया है। पुलिसकर्मियों ने जवाब देने के लिए थोड़ा समय मांगा है। विभागीय कार्रवाई पूरा होने के बाद पिछले सप्ताह एसएसपी ने सभी आरोपी पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा था कि क्यों नहीं आपको सेवा से बर्खास्त कर दिया जाए। नाथनगर थाने में तैनात एएसआई जवाहर प्रसाद सिंह समेत छह पुलिसकर्मियों से बर्खास्तगी के लिए स्पष्टीकरण पूछा गया है। नाथनगर के एएसआई साल भर पहले शराब पीकर तत्कालीन इंस्पेक्टर कैशर आलम से उलझ गए थे। जांच में एएसआई शराब के नशे में पाए गए थे। उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। छह जुलाई की रात स्टेशन चौक के पास पुलिस शिविर में शराब पी रहे लेखा शाखा के सिपाही राजीव रंजन, शशिकांत, पुलिस केन्द्र के सिपाही मधुकर सुमन और रोबिन कुमार पांडे को शराब पीते पकड़ा गया था। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया था। जेल भेजने के बाद शराबी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी। विभागीय कार्रवाई समाप्त होने के बाद बर्खास्तगी के लिए नोटिस भेजा गया था। एसएसपी बर्खास्तगी के लिए स्पष्टीकरण के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।