नाबालिग को रिमांड होम भेजने पर एडीएम फँसे
अनिल कुमार :-
नाबालिग को रिमांड होम भेजने पर पटना पुलिस जाँच तेज कर दी है । इस केस को पटना एसएसपी मनु महाराज खुद अपने पास रखें है । जिसके परिणामस्वरूप पटना पुलिस ने इस बाबत एडीएम से मेडिकल रिपोर्ट माँगी है । क्योंकि एडीएम ने पहले पुलिस के पुछताछ में बताया था कि नाबालिग बच्चा के स्कूटी से धक्का लगने पर एंकल टूट गया है और इसका इलाज पटना के ही किसी निजी अस्पताल में कराने की बात कही थी ।
इसी बयान को आधार बनाते हुए पुलिस ने एडीएम से मेडिकल रिपोर्ट माँगी है । हालाँकि कानून के मुताबिक किसी के घायल होने पर पुलिस ही इलाज कराने ले जाती है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज करती है । लेकिन इस नाबालिग बच्चा को रिमांड होम भेजने के चक्कर में पटना पुलिस ने सारे नियम कानून को तोड़कर एडीएम को खुश करने के लिए इस घटना को अंजाम दे दिया ।
इस केस मे अपने आप को फँसते दिख रहे एडीएम साहब ने राँची शहर में शरण ले लिया है । पटना पुलिस के पूछने पर उन्होंने बताया कि मै राँची से पटना आऊँगा तब मेडिकल रिपोर्ट दूँगा । पटना डीएम संजय अग्रवाल भी पुलिस की जाँच रिपोर्ट के इंतजार में है। रिपोर्ट मिलते ही यह तय माना जा रहा है कि शुकराना समारोह मे डयूटी पर मौजूद एडीएम कदमकुआँ थाने के इलाके में क्या कर रहा था ,इसको आधार बनाते हुए पटना डीएम निश्चित तौर पर एडीएम पर कारवाई कर सकते हैं ।