बिहार में खत्म होगा लालटेन युग – सुशील मोदी
गोपाल जी,
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि इसी महीने बिहार में लालटेन युग खत्म हो जाएगा और लालटेन बिहार संग्रहालय में रखने वाली वस्तु होगी। मोदी ने कहा कि 31 दिसंबर तक बिहार के सभी गांवों में बिजली पहुंच जाएगी। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विनियोग विधेयक पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि बिहार में लगभग सभी गांवों में बिजली पहुंच चुकी है। बचे हुए 361 गांवों में इसी महीने बिजली पहुंच जाएगी।
मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में कोई भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता है। घोटाले उजागर होते ही उस पर कार्रवाई की जा रही है। विपक्ष की मांग पर ही सृजन घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। विपक्ष को जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।