बिहार:पटना में 8 साल की छात्रा से स्कूल में छेड़छाड़, स्वीपर गिरफ्तार
पटना के होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल में एक 8 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है, जो दूसरी कक्षा में पढ़ती थी. आरोप लगाया जा रहा है कि इस छात्रा के साथ उसी के स्कूल में काम करने वाले एक स्वीपर ने शौचालय के अंदर गलत काम करने की कोशिश की. यह घटना उस वक्त प्रकाश में आया, जब पीड़ित छात्रा ने शौचालय से निकलने के बाद स्कूल में अपने टीचर से इस बात की शिकायत की.
दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना की जानकारी जैसे ही स्कूल मैनेजमेंट को लगी, उन्होंने तुरंत पीड़ित लड़की के माता-पिता को इस बात की जानकारी ली और उन्हें स्कूल तलब किया. स्कूल मैनेजमेंट ने तुरंत दानापुर थाने को भी इस बात की जानकारी दें.
अपनी बेटी के साथ कथित तौर पर हुए छेड़छाड़ से आक्रोशित छात्रा के माता-पिता और स्थानीय लोगों ने उस कुछ देर के अंदर ही स्कूल पर धावा बोल दिया. आक्रोशित अभिभावक और स्थानीय लोगों ने स्कूल के खिलाफ नारेबाजी की और स्कूल के प्रिंसिपल और संचालक की गिरफ्तारी की मांग की.
स्कूल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने रामजी नाम के स्वीपर को गिरफ्तार कर लिया जिस पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. स्वीपर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे थाने ले कर गई है जहां पर उसकी पूछताछ चल रही है. हालांकि, स्वीपर ने इस बात से इनकार किया कि उसने छात्रा के साथ कोई भी गलत काम करने की कोशिश की.
मगर, आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने स्कूल पर जमकर पथराव किया और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. पीड़ित छात्रा के माता-पिता ने कहा कि वह स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं.
स्कूल की संचालिका संजीव ठाकुर ने भी माना कि स्कूल के तरफ से भी कुछ लापरवाही बरती गई है जिसकी वजह से घटना हुई. संजू ठाकुर ने कहा कि स्कूल में छात्राओं के लिए जो शौचालय है उसमें काम करने के लिए 5 नौकरानियों को रखा गया है मगर आरोपी स्वीपर शौचालय में कैसे घुस गया इसकी भनक किसी को भी नहीं हुई.