स्कोडा बढ़ा चुकी है दाम, होंडा भी होंगी महंगी
हर्मेश भाटिया.
नई दिल्ली नए साल में कार खरीदना अब महंगा हो जायेगा, स्कोडा, इसुजु के बाद अब होंडा ने भी इनपुट कॉस्ट का हवाला देते हुए अपनी कारों की कीमतों में 25 हजार रुपये (1-2 फीसद) तक बढ़ाने घोषणा कर दी है। नई कीमतें 1 जनवरी 2018 से लागू हो जायेंगी। बता दें भारत में होंडा छोटी कार ब्रियो से लेकर लग्जरी कार एकॉर्ड हाइब्रिड तक बेचती है जिनकी कीमत 4.66 लाख रुपये से लेकर 43.21 लाख रुपये तक जाती है। इस समय कंपनी की WR-V और सिटी ग्राहकों कोबेहद पसंद आ रही हैं।
स्कोडा ने बढ़ाए दाम
स्कोडा ऑटो ने एलान किया है कि वह अपने सभी मॉडल्स के दामों में 2-3 फीसद की बढ़ोतरी करेगी। इन सभी मॉडल्स की बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी 2018 से लागू की जाएंगी। स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा, “बदलते बाजार की स्थितियों और विभिन्न बाहरी इकोनॉमी फैक्टर्स को आधार बनाकर कारों के दाम बढ़ाए हैं। संशोधन के बाद पूरे मॉडल रेंज में 2 से 3 फीसद की वृद्धि होगी।”
इसुजु ने बढ़ाए 3 से 4 फीसद दाम
इसुजु मोटर इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी 1 जनवरी 2018 से अपने पिक-अप ट्रक्स और SUV मॉडल रेंज की कीमतें 3 से 4 फीसद तक बढ़ा देगी। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इसुजु की गाड़ियां 15,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक महंगी हो जाएगी। जिसमें इसुजु डी-मैक्स से लेकर MU-X एसयूवी शामिल हैं।