नही लगवाया कैमरा तो हुआ क्रशर सील
बाजपुर. सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाने पर खनन विभाग ने एक क्रशर सील कर दिया है। खनन अधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक क्रशर बंद रखने की हिदायत भी दी है। खनन शुरू होने से पूर्व डीएम डॉ.नीरज खैरवाल और एसएसपी डॉ.सदानंद दाते ने क्रशर स्वामियों और पट्टाधारकों की बैठक लेकर क्रशर और पट्टों में कैमरे लगाकर रिकॉर्डिंग डीएम कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को उपखनिज निदेशक राजपाल लेघा ने राजस्व एवं बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस टीम के साथ मिलकर छापा मारा तो ग्राम भीकमपुरी स्थित मैसर्स बाबा श्याम स्टोन क्रशर पर सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए। इस पर निदेशक ने क्रशर के कंट्रोल रूम को सील कर स्वामी सुगंध बंसल को उच्चधिकारियों के अग्रिम आदेश तक क्रशर एवं क्रय-विक्रय बंद रखने की हिदायत दी गई। बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि क्रशर स्वमी ने पूर्व में भी रिकॉर्डिंग नहीं दी थी। इसी को ध्यान में रखकर यह अभियान चलाया गया था।