पुलिस ने सिंटू तिवारी हत्याकांड का किया खुलासा–

चार हत्यारे,एक मोटरसाइकिल,3 असलहा,8 कारतूस व एक खोखा सहित गिरफ्तार

हरी शंकर सोनी.
सुल्तानपुर(अखण्डनगर)/बीते 26 नवम्बर को थाना क्षेत्र के राहुलनगर चौराहे पर सुबह करीब दस बजे 2 मोटरसाइकिलों पर सवार हथियारबन्द बदमाशों ने नाई की दुकान पर बाल कटवा रहे सतीश उर्फ़ सिंटू तिवारी पुत्र जयप्रकाश तिवारी के ऊपर अध्धुन्ध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था।मृतक के परिजनों व् ग्रामीणों ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु राहुल नगर चौराहे पर जाम लगा दिया था।जिससे शांति व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गयी थी।मृतक के परिजनों की तहरीर पर थाना अखण्डनगर पर मु0अ0स0-291/17,धारा–147,148,149,302,34,120बी एवम् 7 सीएलए एक्ट में 10 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत करवाया था।
उक्त जघन्य हत्या का खुलासा अपने कार्यालय में करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया की उक्त चर्चित घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच,सर्विलांस प्रभारी आजाद सिंह केशरी को विवेचना सौंपी गयी थी।विवेचक सुरगरसी में लगे थे की उन्हें सुचना मिली की सिंटू तिवारी के हत्यारे कंटागंज-नेमपुर घाट के रस्ते से भागने की फ़िराक में हैं।उस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ पुल के पहले ही आड़ लेकर छिप गए।इतने में कंटागंज की और से दो मोटर साइकिलों पर चार लोग आते हुए दिखे।नजदीक पहुंचने पर पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो वो लोग गाड़ी मोड़कर भागने लगे,क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।नाम -पता पूँछने पर उन लोगों ने बताया की राजेश यादव पुत्र राममूरत यादव ,प्रकाश उर्फ़ सत्य प्रकाश यादव पुत्र राधेराम यादव,बजरङ्गी पुत्र शम्भु नाथ तथा रामसूरत यादव पुत्र रामशब्द यादव हैं।पूछताछ करने पर बताया की सिंटू तिवारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2004 में राधे यादव व् सञ्जय यादव की हत्या राहुल नगर तिराहे पर ही की थी।जिसमे वे नामजद थे और मुकदमें की पैरवी न करने के लिए उनपर दबाव बना रहे थे।पुरानी रंजिश का बदल लेने के लिए उनकी हत्या करनी पड़ी।जामा तलाशी लेने पर राजेश के पास से एक अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर व् चार जिन्दा कारतूस,एक अदद खोखा,एक पल्सर मोटर साईकिल यु0पी0 62 ऐ डब्लू 7478 काले रंग की बरामद हुई। प्रकाश यादव के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व् 2 जिन्दा कारतूस,बजरङ्गी के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व् एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक स्तर पर 15,000रूपये का घोषित इनाम गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को देकर इन्हें जेल रवाना किया जा रहा है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *