इवीएम का विकल्प तलाशे आयोग – मनीष
संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित समाजिक कार्यकर्ता व पूर्व पत्रकार मनीष तिवारी के नेतृत्व मे’ एक आवश्यक बैठक की गयी जिसमे’ इवीएम के लिए चल रहे विवाद पर चर्चा की गयी । गौरतलब है कि बैठक मे’ मनीष तिवारी ने अपने वक्तव्य मे’ कहा कि एक तरफ चुनाव आयोग चुनावी प्रक्रिया को और ही बेहतर बनाने के लिए एक से बढ़कर एक योजना बना रही है तथा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है मगर वही दूसरी ओर इवीएम को लेकर आए दिन लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है जो वास्तव मे’ चुनाव आयोग के चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है ।
इस सम्बंध मे उन्होंने ने लिखित पत्रक के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त से कहा है कि यदि कुछ राजनीतिक दल इवीएम की विश्वसनीयता पर आपत्ति जता रहे है’ तो चुनाव आयोग को इसे गम्भीरता से ले लेना चाहिए । क्योंकि यह मामला देश की चुनावी प्रक्रिया पर उंगली उठना लोकतंत्र के लिए खतरा ही नही’ बल्कि बहुत ही शर्मनाक बात है । इस प्रकरण पर चुनाव आयोग या तो देश की प्रक्रिया मे’ पारदर्शिता लाने के लिए कोई ठोस कदम उठाए या फिर इवीएम का विकल्प तलाश करे’ जिससे चुनाव आयोग के कार्यशैली के ऊपर पक्षपात का आरोप कोई भी दल या व्यक्ति न लगा सके ।