संयुक्त राष्ट्र की स्वीकृति, सऊदी अरब पर दाग़े गये मिज़ाइल, ईरान निर्मित नहीं
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने कहा है कि हाल में सऊदी अरब पर यमन से दाग़े गए मिज़ाइल, ईरान निर्मित नहीं हैं। प्राप्त समाचारों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सुरक्षा परिषद को भेजी गई अपनी एक गुप्त रिपोर्ट में बताया है कि जिन मिसाइलों को यमनी सेना ने सऊदी अरब पर फ़ायर किया था वह ईरानी नहीं हैं और वह सऊदी अरब के उस दावे की पुष्टि नहीं करते कि उनके देश पर मारे गए मिसाइल ईरान निर्मित थे।
एंटोनियो गुटेरेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेषज्ञ यह साबित नहीं कर सके हैं कि यमन की सेना द्वारा जो मिसाइल सऊदी अरब के हमलों के जवाब में रियाज़ हवाई अड्डे पर दाग़े गए हैं वह ईरान निर्मित थे। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने ऐसे समय में सुरक्षा परिषद को यह रिपोर्ट प्रस्तुत की है जब संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेषज्ञों ने 22 जुलाई और 4 नवंबर को यमनी सेना की ओर से सऊदी अरब पर फ़ायर किए गए मिसाइलों के टुकड़ों की जांच की है।
उल्लेखनीय है कि सऊदी सरकार ने दावा किया था कि यमनी सेना की ओर से जो सऊदी अरब पर मिसाइल दाग़े गए हैं वह ईरान निर्मित थे। ईरान पहले ही सऊदी अरब के इस दावे को ख़ारिज कर चुका है। इस्लामी गणतंत्र ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी ने कहा था कि दुश्मन, ईरान के ख़िलाफ़ आरोप लगाने का हर संभव प्रयास करता है लेकिन उसे हर बार विफलता हाथ लगी है।