विदेश नीति रूस और चीन की ओर मोड़ने का पाकिस्तान का इशारा
गोल्डी शर्मा
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा है कि लंबे समय से पाकिस्तान की विदेश नीति अमरीका के इर्द गिर्द घूमती रही है लेकिन अब इस पर पुनरविचार करने और इसे रूस तथा चीन की ओर मोड़ने का समय आ गया है। इस्लामाबाद में एक सेमीनार को संबोधित करते हुए ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा कि विदेश नीति पर पुनरविचार समय की महत्वपूर्ण ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि चीन हमारा पड़ोसी देश है जबकि रूस भी हमारा अच्छा दोस्त हो सकता है लेकिन जब तक हम आर्थिक रूप से मज़बूत नहीं हो जाते उस समय तक आज़ाद विदेश नीति नहीं हो सकती।
ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा कि अमरीका पाकिस्तान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार रहा है, अब हमें कूटनयिक चौकी को व्यापारिक चौकी में बदलना होगा जिसके लिए इस्लामाबाद को अपने रिश्ते हरहाल में दुरुस्त करने होंगे। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अफ़ग़ानिस्तान के बारे में बात करते हुए कहा कि इस देश में शांति हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन अमरीका को पाकिस्तान के साथ संबंधों को अफ़ग़ानिस्तान के चश्मे के बग़ैर देखना होगा। ख़्वाजा आसिफ़ ने सऊदी अरब और ईरान से संबंधों के बारे में कहा कि हम दोनों से संबंधों में टकराव से बचते हुए निष्पक्षता की नीति पर अमल कर रहे हैं।