महोबा – दुष्कर्म पीड़ित मासूम के परिजनों से मिले विधायक, दिया मदद का आश्वासन

आकांक्षा शुक्ला

महोबा. जिले में एक दिन पूर्व 6 वर्ष की मासूम को अगवा कर दुष्कर्म के मामले में 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. तो वही आज मासूम बच्चे और परिवार से मिलने के लिए बीजेपी सदर विधायक राकेश गौस्वामी जिला अस्पताल पहुँचे. जहा उन्होंने परिवार की हर मदद की बात कही है. उन्होंने पुलिस को 24 घण्टे के अंदर आरोपी को पकड़ने की सख्त हिदायत दी है.

ज्ञातव्य हो कि महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में बीते रोज देर रात 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने का मामला सामने आया था. आपको बता दे कि देर रात जब मासूम बच्ची घर की दहलीज पर थी तभी एक अज्ञात उसे अगवा कर ले गया था और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था. खून में लतपथ बच्ची सड़क के किनारे मिली थी. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है. पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए हवा में हाथ पैर चला रही है. तो वही सदर विधायक राकेश गोस्वामी भी पीड़ित बच्ची और परिवार से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुँचे जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार को दिलासा दिया और हर मदद किये जाने का अस्वासन दिया।

पीड़ित परिवार ने विधायक से बताया कि घटना में डायल 100 ने भी लापरवाही की है. बच्ची मिलने पर भी डायल 100 ने उसे अस्पताल में भर्ती नही कराया। सदर विधायक ने पुलिस को घटना का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। तो वही बच्ची के इलाज को लेकर सीएमओ से फ़ोन पर वार्ता करने पर जानकारी से अनभिज्ञता जताये जाने से विधायक खासे नाराज हो गये और सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने सीएमओ को बच्ची के बेहतर इलाज के आदेश दिये है.

मीडिया से बात करते हुवे उन्होंने कहा कि मासूम के साथ घटित घटना शर्मनाक है. परिवार को न्याय दिलाये जाने की हर मदद की जायेगी. बहरहाल मासूम के साथ घटित घटना के खुलासे के लिए एसपी एन० कोलांचि ने क्राइम ब्रांच सहित दो टीमें गठित कर दी है, पुलिस सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की भी मदद ले रही है.

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *